-स्टूडेंट्स दिखाएंगे हुनर, सीबीएसई करा रहा नेशनल लेवल पर हेरिटेज कॉम्प्टीशन

-कॉम्प्टीशन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को भारतीय धरोहरों के साथ संस्कृति से रू-ब-रू कराना है

JAMSHEDPUR: सीबीएसई नेशनल लेवल पर हेरिटेज इंडिया क्विज कॉम्प्टीशन का आयोजन करने जा रहा है। इस कॉम्प्टीशन की स्टार्टिग डिस्ट्रिक्ट लेवल से होगी। डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इस कॉम्प्टीशन में जलवा दिखाने वाले स्टूडेंट्स स्टेट लेवल हेरिटेज कॉम्प्टीशन में पार्टिसिपेट करेंगे। वहां के विनर्स नेशनल लेवल कॉम्प्टीशन में अपना दम दिखाएंगे। कॉम्प्टीशन का उद्देश्य स्टूडेंट्स को भारतीय धरोहरों के साथ संस्कृति से रूबरू कराना है। जिससे कि देश के विकास में ये स्टूडेंट्स अपना अहम रोल अदा कर सकें।

सितंबर के थर्ड वीक में होगा कॉम्प्टीशन

सीबीएसई की ओर से आयोजित यह कॉम्प्टीशन में शहर में सितंबर के थर्ड वीक में होगा। इसमें सीबीएसई से एफिलिएटेड सभी कॉलेज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकेंगे। कॉम्प्टीशन का सेकेंड फेज नवंबर के लास्ट वीक से दिसंबर के फ‌र्स्ट वीक तक चलेगा। इसके बाद नेशनल लेवल का फाइनल मुकाबला दिसंबर के लास्ट वीक तक कंप्लीट हो जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई के एडिशनल डायरेक्टर सुगंध शर्मा की ओर से सर्कुलर संख्या ब्फ्-ख्0क्भ् के तहत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। स्कूल लेवल पर इस कॉम्प्टीशन के लिए तैयारियां शुरू करने का भी निर्देश जारी कर दिया गया है। कॉम्प्टीशन में नेशनल लेवल के फ‌र्स्ट विनर को ख्क् हजार रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र और रनरअप को क्ख् हजार रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही थर्ड पोजीशन वाले विनर को भी 7भ्00 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।