मेरे खिलाफ हो रही साजिश

अध्यक्ष पद के दावेदार अविनाश कुमार गुप्ता का कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी से जुड़े कुछ लोग मेरे खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं कि मैं चुनावों में नहीं लडऩे वाला हूं। मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं चुनाव लडऩे वाला हूं और पूरे दमखम के साथ लडऩे वाला हूं। क्योंकि मैं इमानदारी से बिना किसी लाग लपेट के चुनाव लड़ रहा हूं इस लिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। उनका कहना है कि मैं स्टूडेंट्स का दिल जीतना चाहता हूं, मेरे पास चुनाव लडऩे के लिए पैसे नहीं है। अगर मैं कैंपस चुनाव जीत जाता हूं तो स्टूडेंट्स के लिए काम करूंगा। जो भी समस्या होगी उनके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा।

ताकि भ्रष्टाचार खत्म हो

वहीं महामंत्री पद के दावेदार तेज बहादुर सिंह का कहना है कि हम लंबे समय से छात्रों के लिए मेहनत करते आ रहे हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी में अभी भी भ्रष्टाचार जारी है। अगर मैं महामंत्री पद पर आता हूं तो हर हाल में एडमिनिस्ट्रिटिव ब्लाक में मौजूद भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे कि स्टूडेंट्स को अपने काम के लिए कैंपस ना आना पड़े कॉलेज से ही ये काम हो जाएं।

हॉस्टल में जा रहा खाना

सभी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं कि दूसरे के कैंडीडेट हॉस्टलों में खाने पीने की सामग्री भेज रही है।

राजनीतिक समर्थन जुटाने में लगे

कुछ छात्र संगठन एक राजनीतिक पार्टियों से भी समर्थन जुटाने में लगे हैं। कैंपस के चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का कोई रोल नहीं है। इसके बाद भी जनबल बढ़ाने के लिए ये दिखावा किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि कैंपस में इस तरह की राजनीति करना गलत है। वोटर तो आखिरकार स्टूडेंट्स को ही रहना है। किसी के समर्थन से कोई फर्क नहीं पडऩे वाला।

तुम मत लडऩा चुनाव

प्रमुख पार्टियां अभी भी प्रत्याशियों को इलेक्शन लडऩे से रोक रही हैं। जिस प्रत्याशी से खतरा महसूस हो रहा है उसको किसी भी तरह से चुनाव से बैक ऑफ करने के लिए मजूबर किया जा रहा है।

National News inextlive from India News Desk