स्टूडेंट़स परेशान

मार्च 2014 में प्रस्तावित मुख्य एग्जाम के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के लिए एग्जाम फॉर्म 30 जनवरी से ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, बीए, बीकॉम और बीएससी के ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म अलग-अलग डेट पर भरे जाने हैं। चालान फॉर्म की ओर से एग्जाम शुल्क बैक में जमा करने के लिए लास्ट डेट एक फरवरी है, लेकिन अभी तक बीए के स्टूडेंट्स फॉर्म सही तरीके से नहीं भर पाए हैं। सबसे अधिक समस्या बीए के स्टूडेंट्स की है।

ये हैं शिकायत

- स्टूडेंट्स के फॉर्म से फोटो और साइन दोनों बदल गए है

- बीए के विषय प्रवेश के समय भरा था, एग्जाम फॉर्म भरते समय उनका विषय बदल गया है। उनका विषय कॉम्बिनेशन नहीं मिल रहा है।

- एक्स स्टूडेंट सहित कुछ अन्य स्टूडेंट्स की शिकायत है कि उनका फॉर्म ही नहीं खुल रहा है।

शिकायतों का अंबार

यूनिवर्सिटी में इस तरह की काफी शिकायतें पहुंच रही हैं। परीक्षा विभाग से लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस तक स्टूडेंट्स अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। जहां से उनकी शिकायतों को मार्क करके ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरवा रही बीएसएनएल के पास भेजा जा रहा है।

तो डाटा चेंज

ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया दूसरी एजेंसी से कराया था, जबकि एग्जाम फॉर्म दूसरी एजेंसी करा रही है। बीएसएनएल को उक्त डाटा पर एग्जाम फॉर्म भरवाने में कुछ समस्या आने लगी है। प्रशासनिक अधिकारी अब दोनो कंपनियों के साथ बैठक करने वाले हैं।

'कुछ छात्रों की शिकायत जायज है, उन्हें चिह्नित करके बीएसएनएल सेल के पास भेजा जा रहा है, कुछ कॉलेजों ने छात्रों का डाटा बदल दिया है, इसकी वजह से भी समस्या आ रही है.'

- ओमप्रकाश, रजिस्ट्रार, सीसीएसयू

National News inextlive from India News Desk