होगा दमदार मुकाबला

28 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार सीसीएस यूनिवर्सिटी कर रहा है। यूनिवर्सिटी के रूस्तम-ए-जमां कुश्ती स्टेडियम में देशभर के यूनिवर्सिटी की पुरुष और महिला टीमें जोर आजमाइश में जुट जाएंगी। मेरठ समेत, रोहतक, दिल्ली, पुणे, अमृतसर, मुंबई, कोल्हापुर की यूनिवर्सिटी की टीमें यहां पर प्रतिभाग करने पहुंच रही हैं, जबकि पिछले साल की चैंपियन दयानंद महर्षि यूनिवर्सिटी की पुरुष और महिला टीम इस बार भी सभी टीमों के लिए चुनौती साबित हो सकती हैं।

मेरठ में भी है दम

भले ही रोहतक की टीम इस चैंपियनशिप में दूसरी टीमों के खिलाफ चुनौती साबित हों, लेकिन मेरठ की टीम अपने घर में खेलने से मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में पिछले बार तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली मेरठ की टीम से इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। कोच जबर सिंह सोम अपनी टीम का हौसला अफजाई करने में कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं।

जब पहुंचेंगे सुशील

इस बार का अखाड़ा इसीलिए भी बेहतरीन बन गया है, क्योंकि पहलवानों का हौसलाअफजाई करने खुद दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले सुशील कुमार अपने कोच सतपाल पहलवान संग पहुंच रहे हैं।

पुरुष टीम

 धमेंद्र 50 किग्रा, अंकित पूनिया 55 किग्रा, कृष्ण 60 किग्रा, नरेश 66 किग्रा, संदीप 74 किग्रा, विजेन्द्र 84 किग्रा, सुनील 96 किग्रा, विवेक सुहाग 120 किग्रा।

महिला टीम

शीत तोमर 48 किग्रा, अर्चना तोमर 51 किग्रा, दिव्यांशी त्यागी 55 किग्रा, गार्गी यादव 59 किग्रा, बबीता रानी 63 किग्रा, अनुराधा तोमर 67 किग्रा, मनु तोमर 72 किग्रा।

"मेरठ यूनिवर्सिटी की टीम की तैयारी बहुत अच्छी हैं। पहलवानों ने काफी मेहनत की है और इस बार जरूर अच्छा रिजल्ट सामने आएगा."

जबर सिंह सोम, कुश्ती कोच