RANCHI - झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। परीक्षा में पारदर्शिता और कदाचार पर लगाम कसने के लिए जैक की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है। इस सिलसिले में सभी सेंटरों से प्रस्ताव मांगा गया है ताकि इस दिशा में पहल तेज की जा सके। मालूम हो कि 2019 की मैट्रिक व इंटर परीक्षा 20 फरवरी से ली जाएगी।

सेंटर निर्धारण को ले मीटिंग

जैक के मैट्रिक-इंटर एग्जाम के सेंटर निर्धारण को लेकर मंगलवार को डीसी की चेयरमैनशिप में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग हुई। मौके पर बताया गया कि इस बार रांची जिले में दसवीं की परीक्षा 86 और इंटरमीडिएट परीक्षा 76 केंद्रों पर होगी। दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 162 केंद्रों पर 51532 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार मैट्रिक व इंटर दोनों में परीक्षार्थी घट गए हैं।

बिना सीसीटीवी वाले स्कूल में सेंटर नहीं

झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने सभी सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। रांची जिले में मैट्रिक के लिए बनाए गए 86 और इंटर के 76 परीक्षा केंद्रों पर 1093 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी। इसमें पिछली बार के 480 और इस बार के 613 सीसीटीवी कैमरे परीक्षा केंद्रों पर लगाए जाएंगे। छात्रों की संख्या कम होने की वजह से कुछ परीक्षा केंद्रों को हटाया गया है। पिछली बार जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, वहां इस बार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

कंट्रोल रुम में लगेंगे 7-8 कैमरे

परीक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में सात से आठ सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। पिछले वर्ष 60 स्कूलों में 480 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, इस वर्ष 27 नए स्कूलों में 300 कैमरे लगेंगे। पिछली बार 27 स्कूलों में लगे अस्थाई कैमरों में आठ.आठ नए कैमरे लगेंगे।

इस साल घट गए 7567 एग्जामिनीज

रांची जिले में इस बार 7567 परीक्षार्थी इस बार कम हो गए हैं। मैट्रिक में 3999 और इंटर में 3568 परीक्षार्थी कम हुए हैं। मैट्रिक में इस बार 27696 और 12वीं में 23836 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पिछली बार दसवीं में 31695 और 12वीं में 27404 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षार्थी घटने पर इस केंद्रों की संख्या भी कम हुई है। पिछली बार सिर्फ दसवीं के लिए 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।