Install हो रहे हैं 48 CCTV cameras
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ इंचार्ज धनंजय शर्मा ने बताया कि स्टेशन पर 48 सिक्योरिटी कैमराज लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैमरा लगाने का काम 15 तारीख तक पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है. ये सिक्योरिटी कैमराज प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, इंट्री-एग्जिट प्वायंट्स और अन्य स्ट्रेटजिक प्लेसेज पर लगाए जाएंगे.

मुंबई हमलों के बाद ही हुई थी ISS की planning
टाटानगर स्टेशन के आरपीएफ इंचार्ज ने बताया कि इंपोर्टेंट रेलवे स्टेशन्स पर इंटिग्र्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग 2008 में मुबंई पर हुए अटैक के साथ ही की गई थी. आइएसएस के तहत टाटानगर स्टेशन पर सिक्योरिटी कैमराज इंस्टॉल करने की प्लानिंग करीब दो सालों से चल रही है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमराज से स्टेशन की सिक्योरिटी में काफी मदद मिलेगी. स्टेशन में बने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमराज के जरिए सर्विलांस किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमराज के साथ ही आइएसएस के तहत स्टेशन पर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल और अन्य सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए जाएंगे.

Sensitive है टाटानगर station
बढ़ती टेररिस्ट एक्टिविटीज और सिक्योरिटी को लेकर दूसरे खतरों को देखते हुए रेलवे ने 202 स्टेशन्स की पहचान कर वहां आइएसएस इंस्टॉल करने की प्लानिंग की थी. सेंसिटिव स्टेशन्स की इस लिस्ट में साउथ इस्टर्न रेलवे के टाटानगर स्टेशन सहित खडग़पुर, रांची, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बोकारो, पुरुलिया, आर्दा, मुरी और मिदनापुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की ओर से इन स्टेशन्स पर सिक्योरिटी के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस्ड सीसीटीवी सिस्टम, एक्सेस कंट्रोल, पर्सनल एंड बैगेज स्क्रिनिंग सिस्टम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल सिस्टम इंस्टॉल का डिसीजन लिया गया था.

टाटानगर स्टेशन पर इंटिग्र्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा. आइएसएस के तहत अभी 48 सीसीटीवी कैमराज लगाए जा रहे हैं. कैमरा लगाए जाने का काम 15 नवंबर तक कम्प्लीट हो जाने की उम्मीद है.
-धनंजय शर्मा, इंचार्ज, आरपीएफ, टाटानगर रेलवे स्टेशन

Report by :jamshedpur@inext.co.in