-बर्रा में किशोर को गोली से छलनी करने का मामला, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर लगा है सीसीटीवी कैमरा

-बर्रा और नौबस्ता में शस्त्र लाइसेंसधारियों के कारतूसों की भी पुलिस करेगी जांच

KANPUR : बर्रा में 13 साल के हीरालाल को गोलियों से छलनी करने के मामले में बर्रा पुलिस चौथे दिन एक सबूत तो क्या कत्ल करने वालें का सुराग तक नहीं लगा सकी है। बर्रा पुलिस को अब घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर दो जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से कुछ सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। वहीं बर्रा पुलिस अब बर्रा और नौबस्ता थानाक्षेत्र में लाइसेंसी रिवॉल्वर व पिस्टलधारियों के कारतूसों की जांच भ्ाी करेगी।

सीसीटीवी से मिल सकता है सुराग

बर्रा एसओ तुलसीराम पांडेय के मुताबिक बर्रा-2 के जिस टीटी पार्क के पास हीरालाल को गोली मारी गई। वहां से कुछ ही दूरी पर दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। एक कैमरा कन्नौज में तैनात डिप्टी सीएमओ के घर पर बाहर लगा है। वहीं दूसरा कैमरा कोचिंग मंडी में लगा है। इन दोनों सीसीटीवी कैमरों की घटना वाले दिन की फुटेज निकलवाई जा रही है। फुटेज से कातिल का सुराग मिल सकता है। इसके अलावा वह इलाके में असलाहधारियों के पास कारतूसों की डिटेल भी पता लगाएगी। हीरालाल को पिस्टल से गोली मारी गई थी। एक गोली उसकी बॉडी से भी पोस्टमार्टम के दौरान रिकवर हुई थी।