PATNA :खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू की ढुलाई करने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। सभी बालूघाटों को धर्मकांटा से टैग करना अनिवार्य कर दिया है। अब 1 अक्टूबर से उन्हीं बालूघाटों से बालू के उठाव के लिए ई-चालान निर्गत किया जाएगा जो धर्मकांटे से टैग होंगे।

इतना ही नहीं, विभाग ने बालूघाटों पर स्थापित होने वाले धर्मकांटा के इंट्री व एक्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे को भी अनिवार्य कर दिया है। ताकि बालू की ढुलाई करने वाले सभी वाहनों के वजन की जानकारी हो सके। साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग की समस्या खत्म की जा सके। खान निदेशक असंगबा चुबा आओ ने कहा कि मानसून समाप्ति के बाद राज्य के सभी बालूघाटों को धर्मकांटा और सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। जिस बालूघाट पर धर्मकांटा नहीं होगा, उस घाट को पास के किसी अन्य घाट के धर्मकांटा से जोड़ जा रहा है। इन धर्मकांटों को विभागीय सिस्टम से भी जोड़ा जा रहा है। दरअसल, विभाग का मानना है कि बालू के उठाव से परिवहन तक की व्यवस्था को सुचारू करके ही राज्य को बालू संकट से मुक्ति दिलाई जा सकती है।