इंडिया-वेस्टइंडीज वनडे मैच के दौरान हर एक आडियंस का रिकॉर्ड रखा जाएगा। सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से स्टेडियम को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की तैयारी है। एंट्री प्वाइंट्स से लेकर स्टेडियम की इनडोर और आउटडोर बिल्डिंग पर भी कैमरे इंस्टॉल किये जाएंगे. 
चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर 
27 नवंबर को ग्रीन पार्क में होने वाले वनडे मैच के लिए स्टेडियम का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। मैच वाले दिन सभी एंट्री प्वाइंट्स पर थर्ड आई से नजर रखी जाएगी। स्टेडियम के अंदर की दर्शक दीर्घा, डायरक्ट्रेट पवेलियन के एंट्रेंस, स्टेडियम की आउटर बिल्डिंग पर भी कैमरे लगवाये जाने की तैयारी की जा रही है। एसीएम-1 योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की योजना है। हालांकि, कैमरों की संख्या कितनी है, इसका सटीक जवाब ऑफिसर्स ने नहीं दिया। बस इतना कहा कि यह काम जिले के पुलिस अफसरों के साथ मिलकर पूरा किया जाना है. 
कुछ ‘छिपे’ हुए कैमरे भी 
ऑफिसर्स की मानें तो कुछ कैमरे ऐसे प्वाइंट्स पर भी लगवाये जाएंगे। जिनकी जद से बच पाना किसी भी व्यक्ति के लिए मुमकिन नहीं होगा। इसलिए मैच में दौरान कोई भी हरकत कर पाना मुमकिन नहीं होगा। दर्शक दीर्घा में सिविल ड्रेस में ही क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) भी मौजूद रहेगी। शक होने पर कंट्रोल रूम से सिग्नल मिलते ही क्यूआरटी संबंधित व्यक्ति को गिरफ्त में ले लेगी.
बाद में होगा एनालिसिस 
सीसीटीवी कैमरों के अलावा जितने भी पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उनके साथ मौजूद ऑर्डरली अलग से वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। मैच के बाद हर अफसर को रिकॉर्डिंग देखकर अपनी-अपनी एनालिसिस रिपोर्ट अपने डिपार्टमेंट के सीनियर्स को देनी होगी। अगर कहीं कोई कमी रहती है तो इस रिपोर्ट के बेसिस पर आगे के इंतजाम किये जाएंगे. 

इंडिया-वेस्टइंडीज वनडे मैच के दौरान हर एक आडियंस का रिकॉर्ड रखा जाएगा। सिक्योरिटी रीजन्स की वजह से स्टेडियम को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की तैयारी है। एंट्री प्वाइंट्स से लेकर स्टेडियम की इनडोर और आउटडोर बिल्डिंग पर भी कैमरे इंस्टॉल किये जाएंगे. 

चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर 

27 नवंबर को ग्रीन पार्क में होने वाले वनडे मैच के लिए स्टेडियम का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा। मैच वाले दिन सभी एंट्री प्वाइंट्स पर थर्ड आई से नजर रखी जाएगी। स्टेडियम के अंदर की दर्शक दीर्घा, डायरक्ट्रेट पवेलियन के एंट्रेंस, स्टेडियम की आउटर बिल्डिंग पर भी कैमरे लगवाये जाने की तैयारी की जा रही है। एसीएम-1 योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की योजना है। हालांकि, कैमरों की संख्या कितनी है, इसका सटीक जवाब ऑफिसर्स ने नहीं दिया। बस इतना कहा कि यह काम जिले के पुलिस अफसरों के साथ मिलकर पूरा किया जाना है. 

कुछ ‘छिपे’ हुए कैमरे भी 

ऑफिसर्स की मानें तो कुछ कैमरे ऐसे प्वाइंट्स पर भी लगवाये जाएंगे। जिनकी जद से बच पाना किसी भी व्यक्ति के लिए मुमकिन नहीं होगा। इसलिए मैच में दौरान कोई भी हरकत कर पाना मुमकिन नहीं होगा। दर्शक दीर्घा में सिविल ड्रेस में ही क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) भी मौजूद रहेगी। शक होने पर कंट्रोल रूम से सिग्नल मिलते ही क्यूआरटी संबंधित व्यक्ति को गिरफ्त में ले लेगी।

बाद में होगा एनालिसिस 

सीसीटीवी कैमरों के अलावा जितने भी पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उनके साथ मौजूद ऑर्डरली अलग से वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। मैच के बाद हर अफसर को रिकॉर्डिंग देखकर अपनी-अपनी एनालिसिस रिपोर्ट अपने डिपार्टमेंट के सीनियर्स को देनी होगी। अगर कहीं कोई कमी रहती है तो इस रिपोर्ट के बेसिस पर आगे के इंतजाम किये जाएंगे.