पट्टाधारकों को दिया गया पंद्रह दिन का समय, नहीं तो निरस्त होगा पट्टा

भू माफियाओं पर कार्रवाई न करने पर डीएलआरसी से मांगा स्पष्टीकरण

ALLAHABAD: अवैध खनन पर रोक न लगने, जिला पंचायत द्वारा अवैध वसूली और भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई न किए जाने पर सख्त रवैया अपनाते हुए डीएम सुहास एलवाई ने अधिकारियों को चेतावनी के साथ कार्रवाई का निर्देश दिया। संगम सभागार में आयोजित स्टॉफ समीक्षा मीटिंग में डीएम ने भू-माफियाओं पर अब तक की गयी कार्रवाही की जानकारी मांगी, लेकिन ये नहीं मिल सकी। इस पर डीएम ने डीएलआरसी से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने कहा कि करछना तहसील में भू माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर दुबारा कब्जा न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए।

खनन स्थल पर लगाएं सीसीटीवी

अवैध खनन पर संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने सभी पट्टाधारकों से खनन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। 20 जून तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे तो पट्टा निरस्त करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत द्वारा किये जा रहे अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द अवैध वसूली बंद हो जानी चाहिए।