PATNA : प्रदेशभर के कस्तूरबा विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। दिसंबर तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद उपस्थिति पर नजर रखने के लिए बायोमीट्रिक सिस्टम लगाए जाएंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक संजय सिंह के मुताबिक राज्य में कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की संख्या भ्फ्ब् है, जिनमें से अधिकांश विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इन आवासीय विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों में भी अधिकांश महिला शिक्षक ही हैं। कुछेक गैर शैक्षणिक कर्मचारियों और गार्ड को छोड़कर महिलाओं और छात्राओं की संख्या ज्यादा है। स्कूलों में अवांछित तत्व कोई हरकत न कर सकें इसके लिए इन स्कूलों में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।