सीडीओ डॉ। वेदपति मिश्र तीरगरान मोहल्ले के हिंसक संघर्ष की मजिस्ट्रियल जांच में आम जनता की भी मदद मांग रहे हैं।

Meerut : सीडीओ डॉ। वेदपति मिश्र तीरगरान मोहल्ले के हिंसक संघर्ष की मजिस्ट्रियल जांच में आम जनता की भी मदद मांग रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि अगर कोई इस हिंसक संघर्ष में कोई व्यक्ति अपना साक्ष्य/बयान या कोई अभिलेख देना चाहता है, तो वो 20 मई तक किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन स्थित सीडीओ ऑफिस में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध करा सकते हैं।

16 मई को नहीं बिकेगी शराब

Meerut : डीएम नवदीप रिणवा ने मतगणना दिवस क्म् मई को मतगणना समाप्त होने तक कताई मिल के 8 किमी की परिधि में पड़ने वाली सभी देसी-विदेशी शराब, बीयर एवं भांग की थोक एवं फुटकर दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। अगर किसी ने मतगणना से पहले शराब की दुकान खोली उस पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।