Meerut: बचत भवन सभागार में सोमवार को डीएम नवदीप रिणवा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शनिवार को हुई घटना की मजिस्ट्रीयल जांच सीडीओ डा। वेदपति मिश्रा करेंगे। क्भ् दिन में सीडीओ अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें देंगे और इसी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति शासन को की जाएगी। उधर,

एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि मेरठ में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। कोतवाली सीओ सर्किल को तीन जोन व क्9 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात किया गया है। जोन में एएसपी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए है। मेरठ को एक डीआइजी, तीन एसएसपी, म् एएसपी, क्ख् सीओ समेत म्00 प्रभारी निरीक्षक, दरोगा व कांस्टेबिल अतिरिक्त मिले है। 8 कंपनी आरएएफ व छह कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि तीरगरान में पीएसी पिकेट व्यवस्था बहाल कर दी गई है।