1 जवान शहीद, 3 घायल

पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन किया गया है. जम्मू में सांबा सेक्टर के अरनिया सब सेक्टर में पीतल पोस्ट पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन बीएसएफ जवान और तीन किसान घायल हो गये. घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बीएसएफ ने भी जवाबी कारवाई शुरू कर दी है. घटना सुबह 11 बजकर 40 मिनट के करीब शुरू हुई. बताया जाता है कि अब भी रुक-रुककर बॉर्डर पार से फायरिंग जारी है. इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियायें भी शुरू हो गई हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा है कि पाकिस्तान लगातार हमारे जवानों को मार रहा है और हमारी सरकार चुप बैठी है. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता.

20 से ज्यादा बार हुये हमले

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,'पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ की चौकी पर सुबह करीब 11 बजे हमला किया. हमले में गंभीर रूप से घायल एक जवान को जम्मू के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. बाकी अन्य घायलों को जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू के पुछ सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई थी. सीमापार से मोर्टार और रॉकेट से हमला किया गया था. इसके बाद भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया. इस महीने में सीजफायर के उल्लंघन का यह तीसरा मामला है. अप्रैल से लेकर अब तक एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

National News inextlive from India News Desk