'नवरात्र पैकेज' में काफी कुछ
नवरात्र में क्या करना है? कैसे करना है, सभी को इसकी थोड़ी बहुत इंफॉर्मेशन तो होती है, लेकिन डीटेल के लिए उन्हें बड़े बुजुर्गों का ही सहारा लेना पड़ता है। वेब पर मौजूद एप्लीकेशंस के समंदर में 'नवरात्रि पैकेज' एप्स में आपकी सभी क्वेरीज का आंसर मौजूद है। चाहे वह नवरात्र के इंपॉर्टेंस की बात हो या फिर नवरात्र की हिस्ट्री की, पूजा विधि हो या व्रत कथा की। 'नवरात्रि पैकेज' में इन सभी प्रॉब्लम का सॉल्युशन तो है ही साथ ही आरती और चालीसा की लिरिक्स और ऑडियो भी मौजूद है। सिर्फ इतना ही नहीं नवरात्र के दौरान यूज होने वाली डिफरेंट रेसिपीज की भी इंफॉर्मेशन मौजूद है।

डेकोरेट योर स्क्रीन विद 'लाइव वालपेपर्स'
अगर आप एंड्रायड यूजर हैं और अपने मोबाइल को भी नवरात्र का टच देना चाहते हैं तो 'दुर्गा जी नवरात्री टेम्पल' और मैजिक टच नवरात्रि' एप्स आपके लिए काफी बेहतर है। इस एप की खास बात यह है कि इसमें नवरात्र के 9 दिनों के लिए अलग-अलग लाइव वालपेपर्स मौजूद हैं। नवदुर्गा वालपेपर पर बेस्ड इस एप्लीकेशन में देवी के 9 रूप डे के अकॉर्डिंग ऑटोमेटिकली चेंज होंगे। इसमें फस्र्ट डे शैलपुत्री, सेकेंड डे ब्रह्मचारिणी, थर्ड डे चंद्रघंटा, फोर्थ डे कुशमंदा, फिफ्थ डे स्कंदमाता, सिक्थ डे कात्यायनी, सेवेंथ डे काल रात्रि, एट्थ डे महागौरी और नाइंथ डे सिद्धिदात्री वालपेपर ऑटोमैटिकली सेट होगा। मैजिक टच एप में टच एंड क्रिएट शकूरा फ्लावर, मल्टीपल एचडी बैकग्राउंड की फैसिलिटी भी मौजूद है।

'नवरात्रि रामजत' संग गरबा और डांडिया
नवरात्र हो और गरबा, डांडिया न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। डांडिया और गरबा के लिए इन एप्स में नवरात्र के लिए स्पेशल और लेटेस्ट कलेक्शन मौजूद हैं। वहीं 150 से ज्यादा नॉनस्टाप सांग भी मौजूद हैं। इसमें गुजराती खेलइया, बॉलीवुड गरबा, डीजे डांडिया, सनेडो डांडिया, इलेक्ट्रिक डांडिया के साथ इंग्लिश, हिंदी और गुजराती में आरती और स्तुति भी अवेलबल है। सिर्फ इतना ही नहीं नवरात्र पर भेजने के लिए स्पेशल कोट्स और एसएमएस की भी भरमार है।

दशहरा स्पेशल गेम्स भी अवेलबल
इस दशहरा आपको भी राक्षस रावण से लडऩे का मौका मिलेगा। एंड्रायड एप 'किल रावण' में आपको रावण के दस सिरों को टारगेट करना है जिसके बाद ही रावण मरेगा। लेकिन इसमें एक खास बात यह है कि रावण के पास अपने हेड को एक-एक करके दोबारा जोडऩे की ताकत मौजूद है, इसलिए आपको न सिर्फ रावण को जल्दी मारना है बल्कि उसे दोबारा हेड को जोडऩे से भी रोकना है। इसके लिए आपको तीर और कमान मिलेंगे। जितनी देर तक आप रावण को रोक सकेंगे उतना ही आपका स्कोर बेहतर होगा। वहीं 10 स्टेज में बना 'रामायण' गेम भी काफी इंटरेस्टिंग है, जिसके लास्ट स्टेज में राम लंका पहुंचते हंै और रावण को मारते हैं। इसमें हर स्टेज में मुश्किलें बढ़ती जाती हैं।

 

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in