एंड्रायड सेट्स की जबरदस्त डिमांड

यूथ की प्रॉयरिटी लिस्ट में शामिल मोबाइल तो टॉप मोस्ट प्लेस पर धाक जमाए हुए है, लेकिन इसमें भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड एंड्रायड हैंडसेट्स काफी डिमांड में हैं। इनमें सैमसंग के साथ माइक्रोमैक्स के मोबाइल हैंडसेट्स भी यूथ की पसंद में शामिल है। एंड्रायड सेटों की बात करें तो इसमें भी लेटेस्ट वर्जन के सॉफ्टवेयर वाले हैंडसेट को ही लोग प्रिफरेंस दे रहे हैं। जेलीबीन विद डुअल कोर प्रोसेसर, किटकैट विद क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ऐसे कई लेटेस्ट मोबाइल्स हैं, जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है। यही नहीं मार्केट में ड्युअल सिम के थ्रीजी और वाई-फाई इनेबल्ड हैंडसेट्स भी जबरदस्त डिमांड में हैं।

विंडोज फोन की भी है डिमांड

एंड्रायड के अलावा सिटी में विंडोज ओएस वाले मोबाइल हैंडसेट्स की भी डिमांड है। एक वक्त पर मार्केट में छाया रहने वाला नोकिया अपनी लूमिया सीरीज की बदौलत कॉम्प्टीशन में बना हुआ है। नोकिया ने विंडोज के साथ टाइ-अप करने के बाद सॉफ्टवेयर्स को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट किए हैं मगर एंड्रायड के प्ले स्टोर के आगे अभी भी ये पीछे चल रहा है। नोकिया की लूमिया सीरीज का महंगा होना भी इसकी डिमांड कम होने के पीछे एक बड़ा रीजन है।

अपडेट करने की फैसिलिटी

टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस वक्त मोबाइल से पॉवरफुल और लेटेस्ट टेक्नालॉजी कहीं पर भी नहीं यूज हो रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, मोबाइल में रेग्युलर टेक्नोलॉजी अपडेशन भी हो रहा है। यही वजह है कि कई मोबाइल रखने के बाद भी यूथ का दिल इससे नहीं भर रहा है। इस परमानेंट प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए मोबाइल कंपनीज ने ऐसे मोबाइल हैंडसेट्स भी लांच किए हैं, जिनमें न सिर्फ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी अवेलबल है बल्कि रेग्युलर अपडेशन की फैसिलिटी भी दी गई है।

टैबलेट भी किसी से कम नहीं

एक तरफ जहां मार्केट में मोबाइल की चकाचौंध है, वहीं दूसरी ओर टैबलेट को लेकर भी यूथ में जबरदस्त दीवानगी है। मौजूदा वक्त में मोबाइल के साथ-साथ टैबलेट भी लोगों की पसंद में शामिल है। टैबलेट मार्केट की बात करें तो पिछले 6 महीनों में इसमें जबरदस्त बूम आया है। आर एंड आर एंटरप्राइजेज के ओनर मनीष राज ने बताया कि सिटी की मार्केट में डेली 10-15 टैबलेट बिक जा रहे हैं, इनमें लोकल और ब्रांडेड दोनों ही तरह के टैबलेट शामिल हैं। टैबलेट की बढ़ रही सेल को देखते हुए मोबाइल कंपनीज ने भी टैबलेट में मोबाइल से रिलेटेड सभी फीचर इसमें बिल्ट कर दिए हैं, जिससे कि टैबलेट के थ्रू न सिर्फ इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है बल्कि इसके थ्रू ऑडियो और वीडियो कॉल भी की जा सकती है।

मार्केट में अवेलबल रेंज

एंड्रायड सेट्स

सैमसंग       4200 - 40000

माइक्रोमैक्स  3600 - 15000

कार्बन        3200 - 15000

टैबलेट

एचसीएल    7000 से शुरु

माइक्रोमैक्स  6200 से शुरु

सैमसंग      15000 से शुरु

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in