prayagraj@inext.co.in

ALLAHABAD: शहर भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान यूनिवर्सिटीज, स्कूल्स, कॉलेजेस के अलावा विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस मौके को सभी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इसके लिए जगह-जगह रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गो ने प्रतिभाग किया। बुधवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतापपुर विधानसभा के छतौना ग्राम में आयोजित रन फॉर यूनिटी में शिरकत की।

हर्ष एवं उल्लास का समागम

सरदार पटेल के 143वें जन्मदिवस पर महापौर अभिलाषा गुप्ता ने नगर निगम सदन में पुष्प अर्पण करके जयंती मनाई। सपा द्वारा केपी कम्यूनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाग लिया। अखिल भारतीय पटेल सेवा संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में लौह पुरुष को याद किया गया। उत्तर मध्य रेलवे में रेलकर्मियों ने महाप्रबंधक अरुण मलिक की अगुवाई में शपथ ग्रहण के बाद मार्च पास्ट किया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में करीब 1500 छात्र रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए। वहीं एमएनएनआईटी में करीब 100 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में एकता दिवस पर विविध कार्यक्रम हुए। पतंजलि ऋषिकुल के बच्चों ने भी हर्षोल्लास के साथ पार्टिसिपेट किया।