शहर में छाया रामनवमी का उल्लास, मनाया गया राम जन्मोत्सव समारोह

ALLAHABAD: चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि को रामनवमी का त्योहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। मठ-मंदिरों से लेकर घरों में प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव का उल्लास छाया रहा। श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से राम वाटिका परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता व महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कविता निगम व प्रदीप सांवरा ग्रुप ने 'भये प्रगट कृपाला दीन दयाला कौसल्या हितकारी, हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी' की प्रस्तुति की तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो उठा।

आरती में गूंजा जयकारा

बैरहना स्थित श्री निम्बार्क आश्रम में रामनवमी महोत्सव के दौरान स्वामी राधा माधव दास की देखरेख में प्रभु श्रीराम की आरती उतारी गई तो परिसर में उपस्थित भक्तों ने जय श्रीराम, जय श्रीराम का जयकारा लगाया। आरती के बाद महिलाओं ने सोहर व बधाई गीतों से खुशियों को दोगुना किया। बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर में महंत नरेन्द्र गिरि की अगुवाई में जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। ललिता देवी मंदिर में पं। राजा मिश्रा की अगुवाई में राम दरबार में प्रभु की आरती उतारी गई और बधाई गीत गाए गए। बाल महावीरन समिति द्वारा बांसमंडी स्थित महावीर स्वामी मंदिर में श्रद्धा भाव के साथ रामनवमी उत्सव मनाया गया।

घर-घर भगवा छाएगा

हिन्दू युवा वाहिनी प्रयाग की ओर से भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस स्थित फायर बिग्रेड चौराहे से शोभायात्रा निकाली जो हनुमान मंदिर, सुभाष चौराहा होते हुए पत्थर गिरजाघर तक गई फिर वापस सुभाष चौराहे पर आकर समाप्त हुई। रास्ते भर कार्यकर्ता घर-घर भगवा छाएगा, रामराज्य फिर आएगा का उद्घोष करते रहे। शोभायात्रा में अमित प्रताप सिंह, मोनू गुप्ता, शिवम अग्रवाल, नीरज निषाद आदि मौजूद रहे।