नहाय खाय के साथ शुरू हुआ भगवान सूर्य देव की उपासना का पर्व छठ

ALLAHABAD: भगवान सूर्य देव की उपासना और घर-परिवार की सुख समृद्धि व पुत्र की कामना का सबसे बड़ा पर्व छठ मंगलवार को शुरू हो गया। व्रत का संकल्प लेने से पहले व्रती लोगों ने सुबह स्नान किया। इसके लिए संगम नोज से लेकर दशाश्वमेध घाट व बलुआघाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। स्नान के बाद व्रतियों ने शाम को लौकी की सब्जी, चावल व चने की दाल से बनाया गया भोजन ग्रहण किया।

रसोई साफ कर बनाया भोजन

व्रत का भोजन बनाने से पहले रसोई घर को साफ सुथरा किया गया। परिजन दिनभर सफाई में जुटे रहे। शाम को नए बर्तन में भोजन बनाया गया इस दौरान व्रती छठ मइया के गीत गुनगुनाते रहे।

आज से शुरू होगा छठ व्रत

छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद व्रती ग्रहण करेंगे। शाम को प्रसाद में गुड़ की खीर व रोटी का सेवन किया जाएगा। इसके बाद भूखे-प्यासे रहकर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू होगा।