कदम रखा तो अच्छा लगा

बॉलीवुड एक्टर और वीर मराठी टीम के कैप्टेन रितेश देशमुख वैसे तो पहली बार रांची की आए हैैं, लेकिन पहली ही नजर में उन्हें सिटी भा गई। रितेश ने कहा कि उन्हें अहसास ही नहीं हो रहा है कि यहां वे पहली बार आए हैैं। एयरपोर्ट से  होटल तक फैन्स ने जिस अंदाज से स्वागत किया, उसके लिए शुक्रिया.  रितेश ने यह भी कहा कि सीसीएल कोई प्रोफेशनल टूर्नामेंट नहीं है। यह तो रिजनल फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकारों को एक मंच पर लाने और गेट-टूगेदर का एक जरिया है। इससे रिजनल फिल्म इंडस्ट्रीज को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।

धौैनी का हूं फैन

इस सिटी के बारे में न्यूज पेपर्स में पढ़ा करता था और टीवी चैनल्स के थ्रू थोड़ी-बहुत जानकारी मिलती रहती थी, लेकिन जब पहली बार यहां आए, तो मजा आ गया। कन्नड़ मूवीज के सुपरस्टार सुदीप ने कहा कि, वेदर के साथ-साथ यहां के लोग भी काफी अच्छे हैैं.  क्रिकेट को लेकर ऐसी दीवानगी मैंने काफी कम जगहों पर देखी है। वैसे भी, मैैं टीम इंडिया के कैप्टेन धौनी का बहुत बड़ा फैन हूं।