उत्तर के राज्यों में 10 रुपये बढ़े सीमेंट के दाम

पूरे देश में सीमेंट के दाम 10-30 फीसदी तक बढ़े हैं. उत्तर के राज्यों में सीमेंट की कीमत में 10 रुपये का इजाफा हुआ है. यहां सीमेंट की कीमत 300 रुपये प्रति बोरी हो गई है. दक्षिणी राज्यों में सीमेंट के दाम ज्यादा बढ़े हैं. तमिलनाडु में सीमेंट के दाम 330 रुपये प्रति बोरी और आंध्र प्रदेश में सीमेंट के दाम 60 रुपये प्रति बोरी बढ़कर 265 रुपये प्रति बोरी हो गए हैं. जबकि पूर्वी प्रदेशों में सीमेंट की कीमत 340-350 रुपये प्रति बोरी हो गई है.

आने वाले 15 दिनों में और बढ़ेंगे दाम

उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में आने वाले पंद्रह दिनों में दाम और बढ़ने की उम्मीद है. दरअसल नए प्रोजेक्ट के आने की उम्मीद में और मालगाड़ी का किराया बढ़ने से सीमेंट की कीमतें बढ़ी हैं. सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी आज काफी हलचल है. लगभग सभी सीमेंट कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Business News inextlive from Business News Desk