- सात बंदी फ‌र्स्ट और तीन सेकेंड डिविजन से हुए पास

- सेंट परसेंट रहा जिला जेल के बंदियों का रिजल्ट

Meerut: यूपी बोर्ड वर्ष ख्0क्ब् की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए जिला कारागार के बंदियों ने भी मैदान मार लिया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी बंदियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वहीं, बंदी ओमपाल ने 7क् परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त कर जिला कारागार के टॉप किया है।

दस रहे सफल

मेरठ जनपद में क्9 बंदियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से क्0 ने परीक्षा दी और सफलता प्राप्त की। मेरठ जेल के बंदियों का परिणाम सेंट परसेंट रहा। ओमपाल ने कुल 7क् परसेंट मा‌र्क्स प्राप्त किए। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मोहम्मद मुस्तफा हुसैन रिजवी ने बताया कि परीक्षा में सात बंदियों ने फ‌र्स्ट डिविजन हासिल की जबकि तीन सेकेंड स्थान पर रहे।

गाजियाबाद परीक्षा देने गए थे कैदी

परीक्षार्थियों का केंद्र गाजियाबाद में पड़ा था। ओमपाल के अलावा नरेश ने फ्ब्ख्, धनकेश फ्क्क्, सुधीर तोमर फ्ख्9, नीरज कुमार फ्08, सचिन ख्9फ्, देवेन्द्र कुमार फ्क्ब्, प्रदीप फ्ख्9, संजय ख्ब्9 और अश्वनी ख्9क् अंक पाकर परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सभी ने भ्00 में से अंक प्राप्त किए है।