प्रस्तावित कर दिए गए सेंटर्स

डिस्ट्रिक्ट में यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के लिए इस बार कुल 457 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें 71 नए केन्द्र भी शामिल किए जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। केन्द्रों की संख्या इयर 2013 के मुकाबले इस बार अधिक है। लास्ट इयर इलाहाबाद के परीक्षार्थियों के लिए कुल 431 केन्द्र बनाएं गए थे। लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़कर 457 कर दी गई है।

इस बार बढ़े परीक्षार्थी

हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट का बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में इस बार जबर्दस्त उछाल आयी है। डिस्ट्रिक्ट में लास्ट इयर बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या हाई स्कूल में 134178 थी, वहीं इस बार ये संख्या बढ़कर 137823 हो गई है। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में भी बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लास्ट इयर में 111234 तक सीमित थी। लेकिन इस बार इनकी संख्या भी बढ़कर 126087 तक पहुंच गई है। इसके हिसाब से हाईस्कूल में स्टूडेंट्स की संख्या में 3645 व इण्टरमीडिएट में 14853 का इजाफा हुआ है।

तहसीलों में बने केन्द्रों की संख्या

सदर      82

सोरांव    76

फूलपुर    61

हण्डिया   83

करछना   67

मेजा      45

कोरांव    21

बारा      22