हर साल के तरह भी इस साल कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स से जुड़ी दुनिया भर के उत्पादक अपने नए उत्पादों को इस शो में पेश करने वाले हैं।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

आम लोगों के लिए शो के उद्घाटन होने से पहले इसे मीडिया के लोगों के लिए खोला गया।

इस साल कई उत्पादों को लेकर काफी चर्चाएं पहले से हो रही हैं। इनमें एक है डिजिसोल का स्मार्ट शू। आपने अब तक स्मार्टफ़ोन और स्मार्ट घड़ी की बात तो सुनी होगी।

अब वक्त स्मार्ट शू का है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह जूता अपने आप कस सकता है, ढीला हो सकता है, पांव को गर्म रख सकता है, पसीने को सोख सकता है। इतना ही नहीं ही अपनी भागदौड़ में आपने कितनी कैलोरी जलाई है, ये भी बता सकता है।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

फ़िटनेस, स्पोर्ट और बायोटेक से जुड़ा एक अन्य उत्पाद भी सुर्खियों में हैं। इसे आयोजन का इनोवेशन अवार्ड भी मिला है। यह अंगूठी के आकार का वेलनेस कंप्यूटर और ऐप है। आपने इसे पहना नहीं कि ये आपको अपनी शरीर के बारे में तमाम जानकारी मिलने लगेगी। ब्लड प्रेशर, हर्ट रेट से लेकर कैलोरी बर्न तक।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

इस शो के दौरान ही ये कांसेप्ट इलेक्ट्रिक कार फ्फगेरो को प्रदर्शित किया गया है। फाराडे फ्यूचर अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों की जरिए कारों के इस्तेमाल की दुनिया को बदलने की उम्मीद देख रहा है।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

इसके अलावा इस शो में शामिल ये रोबोटिक कुत्ता भी सबको आकर्षित कर रहा है। इस कुत्ते के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह अपने मालिक से हर ट्रिक सीख लेगा।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

ये ख़ास हेयर मैक्स का लेजर बैंड है, हैंड्स फ्री इस लेजर बैंड के बारे में दावा किया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से बालों का गिरना कम हो जाएगा।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

इसके अलावा रिलीफ़बैंड नामक हाथों में पहनने वाला डिवाइस भी लोगों के बीच चर्चा में है, जो पेट ख़राब होने पर या फिर गर्भावस्था के दौरान जी मिचलाने की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

इस तस्वीर में नजर आ रहा है पोर्टेबल मीडिया प्लेयर है। जो पानी में गिरने पर, डूबने पर भी खराब नहीं होगा। इतना ही नहीं इस पर धूलकणों के भी असर नहीं होने का दावा किया जा रहा है।

अब आया स्मार्ट जूते का जमाना

इस शो के जिन उत्पादों को इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है उनमें है इको सबसेल। यह रिचार्जेबल बैटरी है जो लिथियम पॉलीमर तकनीक से रिचार्ज होगी और यूएसबी की तरह भी इस्तेमाल हो पाएगी।