नेशनल गेम्स से बर्खास्त हुए कोच

छत्तीसगढ़ के टेबल टेनिस कोच और महिला खिलाड़ियों से जुड़े शॉकिंग वीडियो लीक होने के बाद नेशनल टेबल टेनिस एसोशिएसन ने संबंधित खिलाड़ियों और कोच को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल पिछले 20 से 31 दिसंबर के बीच छत्तीसगढ़ की टेबल टेनिस टीम आंध्र प्रदेश के राममुंदरी में 76वीं कैटेड नेशनल सब जूनियर टूर्नामेंट खेलने गई थी. यहां पर टीम के खिलाड़ियों को कोच के कमरे से रात 1:30 बजे निकलते देखा गया. छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नियमों के अनुसार महिला टीम के साथ एक महिला कोच का जाना आवश्यक होता है. लेकिन इस मामले में छत्तीसगढ़ के दूसरे नंबर के कोच को नियमों को तोड़कर टीम के साथ आंध्रप्रदेश भेज दिया गया. इसके बाद महिला खिलाड़ियों को रात के डेढ़ बजे कोच के होटल के कमरे से बाहर निकलते देखा गया.

महिला खिलाड़ी ने की शिकायत

छत्तीसगढ़ की महिला टेबल टेनिस टीम की एक खिलाड़ी ने अपने घरवालों से इस घटना का जिक्र किया. इसके बाद इस मामले की शिकायत राज्य के चीफ मिनिस्टर और अन्य बड़े अधिकारियों से की गई. नेशनल टेबल टेनिस एसोशिएशन ने इस मामले में शामिल कोच और खिलाड़ियों को आगामी नेशनल गेम्स से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी अमिताभ शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस के प्रेसीडेंट शरद शुक्ला ने कहा टीम जब भी बाहर खेलने जाती है तो खिलाड़ी और कोच थोड़ी बहुत मस्ती करते हैं. हालांकि शरद शुक्ला ने कोच के बंद कमरे से लड़कियों के निकलने पर कोई कमेंट करने से किनारा कर लिया.

Hindi News from Sports News Desk