दिल की धड़कने काफी तेज

परीक्षा और छात्र जीवन का रिलेशन काफी स्ट्रांग होता है. छात्रों को हमेशा ही परीक्षा के पैमाने पर खरा उतरने का खौफ रहता है. परीक्षा से अधिक उनको उसके परिणाम का इंतजार रहता है. ऐसे में इन दिनों परीक्षा परिणाम आने का सिलसिला जारी है. आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल CG Board की दसवीं के छात्रों की दिल की धड़कने काफी तेज हैं. आज वे अपनी साल भर की मेहनत का परिणाम को लेकर बेकरार है क्योंकि इस परिणाम से ही उनके आगे भविष्य की दिशा तय होगी. सबसे खास बात तो यह है कि बोर्ड एग्जाम में हर स्टूडेंट कड़ी मेहनत कर अच्छे से अच्छे नंबर प्राप्त करना चाहता है. बीते साल भी इस बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया था. बीते साल साल करीब 4, 48,642 छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे. हालांकि इस बार छात्र छात्राओं का ग्राफ बीते साल की अपेक्षा कुछ कम है.

बेहतर तरीके से तैयार करता

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल CG Board की दसवीं की  परीक्षा 23 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी. 10 बोर्ड परीक्षा को लेकर सबसे खास बात यह होती है कि यह स्टूडेंट की लाइफ की पहली बोर्ड परीक्षा होती है. ऐसे में इससे वे काफी डरे हुए भी होते हैं. हालांकि यह बोर्ड स्टूडेंट की इस परीक्षा के लिए काफी बेहतर तरीके से तैयार करता है. बोर्ड के मुख्य उद्देश्यों में हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, शारीरिक प्रशिक्षण डिप्लोमा, और प्रमाण पत्र परीक्षा का संचालन आदि शामिल है. इतना ही नहीं बोर्ड के पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकों के गठन में सरकार भी मदद करती है. इस दौरान छात्रों को उत्कृष्टता और उनको जागरूकता की ओर भी बढ़ाने की अथक प्रयास किया जाता है. बोर्ड ऐसी कई और भी योजनाओं को भी छात्र जीवन में बढाने के लिए प्रयासरत है कि ताकि छात्र छात्राएं अपने जीवन में कुछ बेहतर कर सकें. शायद इसीलिए यहां बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट बेहतर प्रदर्शन करते हैं.अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध

गौरतलब है कि अभी करीब एक सप्ताह पहले ही माध्यमिक शिक्षा की छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट भी घोषित हुआ. इस रिजल्ट को देखकर सबसे खास बात तो यह हुई कि पिछले साल की तुलना में 12 वीं छात्रों के प्रदर्शन में भारी वृद्धि हुई है. इन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. बताते चलें कि छात्रों को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य सामने है. जिसके चलते ही विधायी अधिसूचना के तहत 20 सितंबर 2001 को इस बोर्ड को उन्नत बनाया गया था, जो कि आज छत्तीसगढ़ की राज्य में शिक्षा का एक बोर्ड है. बोर्ड इस परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए भी अथक प्रयास करता है ताकि छात्र छात्राएं अच्छे से शिक्षित होकर आगे बढ़ने का प्रयास करें.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk