- पिछले साल से घट गए टेन सीजीपीए वाले स्टूडेंट्स की संख्या

MEERUT : इस साल टेन सीजीपीए का रिजल्ट पिछले साल से डाउन रहा है। सिटी के स्कूलों का मानना है कि इसका मेन रीजन पीएसए एग्जाम है। पीएसए एग्जाम ने पूरे के पूरे रिजल्ट पर असर डाला है, सिटी के अधिकतर स्कूलों में इस साल पिछले वर्ष से टेन सीजीपीए का रिजल्ट डाउन रहा है। दीवान पब्लिक स्कूल में लास्ट इयर टेन सीजीपीए में 9ब् स्टूडेंट्स थे, जबकि इस साल यहां 8ब् स्टूडेंट्स हो गए हैं। वहीं एमपीएस मेन विंग की प्रिंसीपल अनिता त्रिपाठी ने बताया कि उनके स्कूल में भी इस साल टेन सीजीपीए के स्टूडेंट्स लास्ट इयर से कम हैं। वहीं ट्रांसलेम एकेडमी के प्रिंसीपल डॉ। इंद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि रिजल्ट पर पीएसए एग्जाम का असर हुआ है। दीवान के प्रिंसीपल एचएम राउत का कहना है कि पीएसए एग्जाम का असर टेन सीजीपीए रिजल्ट पर पड़ा है।

तो ऐसे कम हुए नंबर

इस साल स्कूलों में पीएसए एग्जाम कराया गया था। दस नंबर के इस एग्जाम में स्टूडेंट्स को कॉम्पटीटिव एग्जाम की तरह से ऑप्शनल आंसर देने थे। अभी तक स्कूलों में एफए के चार एग्जाम हुआ करते थे, जिनके नंबर स्कूल ही देता था, लेकिन इस साल एफए के नंबर बोर्ड केवल इस पीएसए टेस्ट के आधार दिया, जिसके दस प्रतिशत मा‌र्क्स बोर्ड के एसए में शामिल किए गए हैं, यानि दस नम्बर के इस पीएसए एग्जाम के आधार पर सभी सब्जेक्ट में एवरेज मा‌र्क्स जोडे़ गए हैं, इसलिए इसबार टेन सीजीपीए पर असर पड़ा है।

स्कूल कुल छात्र सीजीपीए

दीवान पब्लिक स्कूल भ्क्म् 8ब्

केएल इंटरनेशनल क्80 ब्8

एमपीएस ग‌र्ल्स फ्फ्फ् ब्0

दिल्ली पब्लिक स्कूल क्78 फ्8

शांति निकेतन विद्यापीठ क्क्8 फ्0

ट्रांसलेम फ्क्8 ख्म्

अरोमा एकेडमी 80 ख्क्

केवी-पंजाब लाइंस क्8म् क्फ्

दर्शन एकेडमी 77 क्ख्

आईआईएमटी स्कूल क्भ्फ् क्0

केवी- सिख लाइंस क्80 08

दीवान इंटरनेशनल क्क्0 08

गार्गी ग‌र्ल्स स्कूल - म्

मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग ब्80 म्

गुरु तेगबहादुर पब्लिक स्कूल ख्भ्ख् 07

वनस्थली पब्लिक स्कूल - 7

कालका पब्लिक स्कूल ब्ख् 0ख्

एवेन्यू पब्लिक स्कूल म्क् 0ख्

मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल 8ख् 0क्

सक्सेस इंटरनेशनल स्कूल - क्