AGRA। थाना शमशाबाद के अंदर हुए हंगामे-मारपीट के मामले में फतेहपुर सीकरी से बीजेपी कैंडिडेट चौधरी बाबूलाल को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। फतेहाबाद एरिया के सीओ ने इस संबंध में अपनी जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी है। राजनैतिक विश्लेषकों के अनुसार, क्लीन चिट वाली इस जांच रिपोर्ट ने बाबूलाल को एक बड़ी राहत देने का काम किया है। बता दें कि ख्7 अप्रैल को थाना शमशाबाद में बीजेपी और सपा कार्यकताओं में थाना शमशाबाद में ही उस समय भिड़ंत हो गयी थी। जब थाने पर खुद चौधरी बाबूलाल मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थाने पर बाबूलाल के साथ हाथापाई हुई थी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को पीट-पीटकर लुहूलुहान कर दिया गया था। थाने पर आधी रात के बाद तक जमकर हंगामा होता रहा था। घंटों तक फतेहाबाद रोड पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जमे रहे थे। इस मामले में दोनों तरफ से क्रॉस केस लिखाया गया था। जिसमें अन्य आरोपियों के साथ ही साथ पूर्व मंत्री चौधरी बाबूलाल को भी नाम इस मामले की जांच सीओ फतेहाबाद आरपी सिंह यादव को सौंपी गयी थी। सीओ ने चौधरी बाबूलाल की ओर से ट्यूजडे को अपनी जांच रिपोर्ट आईजी को सौंप दी। जांच रिपोर्ट के अनुसार, थाना शमशाबाद प्रकरण में लिखी गयी रिपोर्ट में फतेहपुर सीकरी लोकसभा कैंडिडेट चौधरी बाबूलाल की नामजदगी पूरी तरह से गलत पाई गयी है।