बीजिंग (रॉयटर्स)। चीन में बुधवार को केमिकल प्लांट में ज्वलनशील गैस की डिलीवरी के दौरान एक ट्रक में बड़ा विस्फोट हो गया, जिसके चलते उसके आस-पास खड़ी गाड़ियों में भी आग लग गई और देखते देखते एक साथ कई ब्लास्ट हो गए। अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। स्थानीय मीडिया ने ब्लास्ट का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रकें और कार जल रही हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शहर के अग्निशमन विभाग का हवाला देते हुए बताया कि एसिटिलीन की डिलीवरी के दौरान ट्रकें सड़क पर खड़ी थीं, एक में गैस लीक के कारण जबरदस्त ब्लास्ट हुआ और एक के बाद एक विस्फोट में करीब 50 गाड़ियां बर्बाद हो गईं।
चीन में चार दिन बाद फिर हुआ बड़ा विस्फोट,23 लोगों की मौत और 22 लोग घायल
चार दिन पहले मारे गए दो लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रकों को चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई में झांगजीकौ शहर में हैपॉयर न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी कंपनी को एसिटिलीन डिलीवर करना था। हालांकि, हैपॉयर की तरफ से इस हादसे को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। मीडिया में बताया जा रहा है कि विस्फोटक स्थल पर आग को बुझा दिया गया है। बता दें कि झांगजीकौ, बीजिंग से लगभग 156 किमी (96 मील) दूर है और यहीं 2022 में ओलंपिक का आयोजन किया जाना है।गौरतलब है कि चार दिन के भीतर चीन में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। इससे पहले, 24 नवंबर को चीन के जिलिन प्रांत में एक गोदाम में बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें दो लोग मारे गए और 57 घायल हुए थे। इस हादसे के बाद 370 घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और 15 ढह गए थे।
चीन में चार दिन बाद फिर हुआ बड़ा विस्फोट,23 लोगों की मौत और 22 लोग घायल

ब्रुस ली बर्थडे पर खास : 11 पंच, एक किक और पलक झपकते दुश्मन चित्त

कंबोडियाई पीएम ने कहा, हमारे देश में नहीं बनेगा चीन का नौसैनिक अड्डा

International News inextlive from World News Desk