थर्सडे रात को चेकिंग के दौरान वजीरपुरा निवासी शाहरुन उर्फ रोहित पुत्र असलम, लोहामंडी बिल्लौचपुरा निवासी कपिल पुत्र मुन्नासागर और इटावा निवासी योगेन्द्र ठाकुर पुत्र केशव सिंह को चोरी की बाइक सहित धर दबोचा। उनके पास चोरी की अपाचे बाइक, एक डिजिटल कैमरा सोनी, एक मोबाइल, एक हार सोने का और एक जोड़ी टाप्स बरामद किए हैं।

इनका घटनाओं का खुलासा

1. 30 सितंबर को सूरसदन तिराहे पर एक्टिवा पर जा रही महिला से चेनस्नैचिंग हुई थी। जिससे गिरने से घायल हो गई। हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, इस लूट के बाद पुलिस बदमाशों को पकडऩे के लिए ज्यादा जोर लगाए हुए थी।

2. 21 सितंबर को साकेत मॉल के पास महिला से पर्स छीन ले गए थे।

घटना को शाहरुन और कपिल ने अंजाम दिया था। कैमरा और मोबाइल लूटा था।

3. नौ दिसंबर को दोपहर सेंट जॉन्स कॉलेज के पास रिक्शे में जा रही महिला से लूट की घटना हुई थी। सोने का हार लूटा था।

टीम को मिलेगा पुरुस्कार

इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह, एसआई वारेलाल यादव, हरवीर सिंह, अभय प्रताप सिंह, हेडकास्टेबल रामपाल, कांस्टेबल राजीव, राजू, कमल सिंह, महेश पाठक, राकेश और लेखराज को एसएसपी की तरफ से पूरी टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा, बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को एसएसपी ने  बधाई दी है।