-बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

-मॉर्निग वॉक करने निकले बुजुर्ग की चेन लूटी

बरेली :मार्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग से बुलेट बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. बुजुर्ग ने बदमाशों का पीछा किया और शोर मचाया, आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने भी उनकी मदद की, लेकिन बदमाश फरार हो गए. हालांकि बुजुर्ग ने पुलिस को सूचना नहीं दी. चूंकि बदमाश बुजुर्ग के परिवार के सदस्यों के नाम भी जानते थे, जिससे माना जा रहा है कि लुटेरों को उनके बारे में पूरी जानकारी थी.

पटेल चौक के पास वारदात

कोतवाली क्षेत्र की किशोर बाजार के रहने वाले बुजुर्ग वैद्य जुगल किशोर गुप्ता थर्सडे को मार्निंग वॉक पर कंपनी गार्डन गए थे. वहां से स्कूटी से लौट रहे थे तभी बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग से नमस्ते अंकल कहते हुए रुकने का इशारा किया. वह रुके तो बदमाशों ने उनसे कहा कि वह उनके बेटे स्वर्गीय कमल गुप्ता की पत्‍‌नी रागिनी के ममेरे भाई हैं. बोले, अब रागिनी की तबीयत कैसी है. उन्होंने बताया कि रागिनी की हालत अभी ठीक नहीं है. वह लखनऊ पीजीआई में भर्ती है. इसी तरह बातों में उलझाते हुए एक बदमाश बोला, अंकल आपके गले की चेन बहुत अच्छी लग रही है. मुझे भी ऐसी ही चेन खरीदनी है. जरा गले से निकालकर दिखाना. उन्होंने बदमाशों को रिश्तेदार समझकर गले से सोने की चेन उतारकर दे दी. चेन हाथ में आते ही बदमाश बाइक स्टार्ट कर भागने लगे. उन्होंने कुछ दूर तक बदमाशों का अपनी स्कूटी से पीछा भी किया लेकिन बदमाश इस्लामियां मार्केट रोड पर फरार हो गए. बुजुर्ग वैद्य ने बताया कि बदमाशों की बाइक पर नम्बर नहीं लिखे हुए थे.