- पूजा के बीच धक्का मुक्की में गायब हुई चेन

Meerut: नवरात्र में लोग पूजा पाठ में लगे हैं। मंदिरों में लोगों की लंबी लाइनें लगी रहती हैं। वहीं इस भीड़ के बीच सोने की चेन को गायब करने वाले भी मौजूद रहते हैं। लाइन से बाहर निकलने पर पता चलता है कि चेन गायब हो गई। ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ। पूजा करने गई और चेन गायब हो गई। जिसकी रिपोर्ट थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई।

यह था मामला

कोतवाली थाना एरिया के सरायलालदास की रहने वाली शिखा माहेश्वरी पत्नी नवनीत माहेश्वरी सोमवार को सदर बाजार एरिया में काली माता के मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गई थीं। प्रसाद चढ़ाने को लेकर काफी धक्का-मुक्की हो रही थी। इस बीच शिखा के गले से चेन गायब हो गई। उसने प्रसाद चढ़ाया और गले पर हाथ लगाया तो चेन गायब थी। उसने अपनी चेन के लिए मंदिर में खोजबीन की, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद वह थाना सदर बाजार गई और वहां चेन चोरी होने की तहरीर दी।