bareilly@inext.co.in
BAREILLY: बारादरी में बाइक से जा रहे चारा व्यावसायी की गर्दन मांझे में फंस गई। व्यावसायी ने किसी तरह से हाथ से गर्दन कटने से बचाई और पतंग उड़ा रहे युवक से डोर न छोड़ने पर शिकायत की तो युवक ने व्यापारी से झगड़ा किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। चारा व्यावसायी ने बारादरी थाना में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। चाइनीज मांझा की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक है इसके बावजूद प्रशासन कोई सख्ती नहीं कर रहा है और लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

छोड़ने की बजाय खींच रहा था मांझा
विपिन कुमार वर्मा, रोहली टोला बारादरी में रहते हैं। उनका गंगापुर में पशु चारे का बिजनेस है। वह फ्राइडे दोपहर अपनी दुकान से बाइक पर रोहली टोला जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा लिपट कर कस गया। किसी तरह बाइक काबू कर उन्होंने मांझा गर्दन से निकाला। इसी दौरान उनकी नजर मांझा खींच रहे सोनू पर पड़ी तो वह उससे शिकायत करने लगे और कहा कि उसने मांझे में ढील क्यों नहीं दी। आरोप है कि सोनू ने कहा कि सड़क पर निकलने की क्या जरूरत है और गाली गलौज कर हमला करते हुए उनकी तरफ डंडा लेकर दौड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने विपिन को बचाया तो सोनू जान से मारने की धमकी देकर चला गया।