-पहले दिन भक्तों ने शक्ति की देवी प्रथम माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की

CHAKRADHARPUR : शनिवार को कलश स्थापना के साथ पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र में वासंतिक नवरात्र शुरू हो गया। पहले दिन शक्ति की देवी प्रथम माता शैल पुत्री की पूजा-अर्चना हुई। चक्रधरपुर नगर के प्रखंड कार्यालय के पास स्थित श्रीश्री मेवावती देवी दुर्गा मंदिर में सुबह 7.30 बजे पूजा शुरू हुई। इसके बाद आरती, पुष्पांजलि, दुर्गा सप्तशती पाठ, आरती, पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ। श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। शाम 6.15 बजे आरती हुई। इसके बाद मंदिर में रामचरितमानस का पाठ हुआ। बताया गया कि 28 मार्च यानि नवमी के दिन मंदिर में कुमारी पूजन व हवन का कार्यक्रम होगा। विभिन्न आनुष्ठानिक कृत्यों के साथ ही दुर्गा सप्तशती व रामायण का पाठ भी किया जाएगा। वासंती नवरात्र के अवसर पर पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने तरीके से माता जगदंबे के विविध शक्ति स्वरूपों की आराधना हो रहा है। चक्रधरपुर नगर के अलावा चिरिया माइंस में भी प्रतिमा स्थापित कर बासंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा।

-------------

खड़े ट्रक को मारा धक्का, युवक जख्मी

CHAIBASA : खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल टकरा जाने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। घायल युवक मांझी पुरती झींकपानी थाना क्षेत्र के टुटूगुटू गांव का रहने वाला है। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे मांझी अपनी मोटरसाइकिल से नरसंडा जा रहा था। इस दौरान बड़ी बाजार के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक को धक्का मार दिया।