आगरा। ट्रैफिक को लेकर पुलिस प्रशासन और संबंधित महकमा स2त है। वाहन चालकों को एक तरफ जहां रूल फॉलो कराने की नसीहत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर नियम तोड़ने वालों के 2िालाफ स2त ए1शन 5ाी लिया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक टीएस सिंह के निर्देश पर गुरूवार को हरीपर्वत चौराहे पर कई वाहन चालकों के चालान 5ाी काटे गए।

एसपी ट्रैफिक ने दिए निर्देश

गुरुवार दोपहर को एसपी ट्रैफिक हरीपर्वत चौराहे पहुंच गए। वहां उन्होने दे2ा कि रेड लाइट पर लोग जेब्रा क्रॉसिंग को पार कर रहे हैं तो अधीनस्थों को निर्देश दिए कि लोगों को जेब्रा लाइन से पीछे र2ो यदि कोई नहीं मानता तो उसका चालान कर दिया जाए। इसके बाद अधीनस्थ हरकत में आ गए।

वन से सुधरेगी ट्रैफिक की हालत

शाहगंज एरिया में काफी ट्रैफिक रहता है। इसको दे2ाते हुए एसपी ट्रैफिक ने पुलिस लाइन से शाहगंज जाने वाले रास्ते को वन-वे कर दिया है। लाइन की तरफ से वाहन आ सकते है जबकि बाइक आती आ जा सकती है लेकिन बड़े वाहन नहीं जा सकते। बड़े वाहनों को पचकुईया से शाहगंज वाले मार्ग से 5ोजा जा रहा है।