DEHRADUN: रविवार को रेड लाइट क्रॉस करने पर पुलिस महकमे के मुखिया को ही चालान भुगतना पड़ गया। दरअसल डीजीपी अनिल रतूड़ी दिलाराम चौक की तरफ से अपनी कार से गुजर रहे थे, इसी दौरान रेड लाइट पर उनकी कार जेब्रा क्रॉसिंग को पार कर गई। मौके पर मौजूद सीपीयू ने यह देखते ही वाहन की रिकॉर्डिग शुरू कर दी, डीजीपी ने भी शालीनता का परिचय देते हुए कार से उतरकर क्00 रुपए का चालान भर दिया।

 

100 रुपए का भरा चालान

एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को डीजीपी अपनी निजी कार से राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक की तरफ से गुजर रहे थे। चौक से गुजरने के दौरान ट्रैफिक सिग्नल रेड हो गया और उनके ड्राइवर ने कार जेब्रा क्रॉसिंग से थोड़ा आगे बढ़ा दी। चौक पर मौजूद सीपीयू के दरोगा व सिपाही ने कार को रोक लिया और हैंडीकैम से रिकॉर्डिग शुरू कर दी। कार से जैसे ही डीजीपी अनिल रतूड़ी उतरे तो दोनों पुलिसकर्मी असहज हो गए। हालांकि, डीजीपी ने सीपीयू से चालान काटने को कहा। इसके बाद सीपीयू ने कार का एमवी एक्ट में चालान कर दिया। डीजीपी ने मौके पर ही 100 रुपए का चालान भुगता और वहां से निकल गए। डायरेक्टर ट्रैफिक केवल खुराना ने कहा कि डीजीपी ने ट्रैफिक रूल के उल्लंघन की स्थिति में चालान भरकर यह संदेश दिया है कि आम हो या फिर खास, नियम कायदे सबके लिए बराबर हैं।