RANCHI: संडे तो यूं ही फन डे होता है लेकिन इस बार संडे को टीम दीपक मारू के 24 कैंडिडेट्स ने चैंबर चुनाव लड़ने के लिए पर्चा दाखिल किया। अब तक कुल नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या 27 हो गई है। दीपक मारू की टीम में शामिल सभी सदस्यों ने रविवार को तीन बजे एक साथ पर्चा दाखिल किया। इस दौरान टीम के लीडर दीपक कुमार मारू ने विंनिंग साइन दिखाते हुए कहा कि चैंबर के उत्थान और व्यवसायियों-उद्यमियों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए उनकी टीम तैयार है। उन्होंने कहा कि चैंबर के चुनाव में वो अपनी टीम की जीत पक्की करने के लिए सभी वोटरों से अपील करेंगे और अपने चुनावी मुद्दों से उन्हें वाकिफ कराएंगे।

इन्होंने किया नामांकन

विमल फोगला, दीनदयाल वर्णवाल, आनंद गोयल, प्रवीण लोहिया, धीरज तनेजा, विकास विजयवर्गीय, मुकेश कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार सर्राफ, निखिल पोद्दार, नवजोत, प्रवीण जैन छाबड़ा, राहुल मारू, रोहित चौधरी, राहुल साबू, दीपक कुमार मारू, राम बांगर, सोनी मेहता, सुमित जैन, पंकज पोद्दार, कुणाल अजमानी, अंजय सरावगी, काशी प्रसाद कन्ओई, रोहित पोद्दार।

टीम आरडी सिंह आज करेगी नामांकन

टीम आरडी सिंह के कैंडिडेट्स सोमवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। टीम के सदस्य किशोर मंत्री ने बताया कि आरडी सिंह के नेतृत्व में करीब तीन बजे सभी कैंडिडेट्स अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। टीम आरडी सिंह में मुख्य रूप से कमल जैन, पूजा ढाढा समेत कई कैंडिडेट्स हैं।