हॉकी का फेमस टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी आज 6 दिसंबर से भुवनेश्वर के कलिंगा इंटरनेशनल स्टेडियम में स्टार्ट हो रहा है. 9 दिनों के इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 दिसम्बर को होगा. वर्ल्ड के टॉप 8 हॉकी प्लेयिंग कंट्रीज के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार टीम इंडिया स्ट्रांग कंटेन्डर मानी जा रही है. हालाकि इंडिया अब तक कभी भी इस टाइटिल को नहीं जीत सका है. लेकिन इस बार टीम हिस्ट्री क्रिएट करने के लिए बेताब है और इसके इंडीकेशन प्लेयर्स एशियन गेम में गोल्ड मैडल जीत कर और हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में सीरीज हरा कर दे चुकी है.

वैसे सब कुछ इतना ईजी भी नहीं है ग्रुप 'B' में टीम इंडिया के साथ टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी स्ट्रांग टीम्स हैं. टीम को शूरू से लेकर आखिर तक लगातार शानदार खेल दिखाना होगा  तभी वो टाइटिल जीतने के बारे में सोच सकती है. वैसे सब कुछ इतना बढ़िया भी नहीं है प्रेक्टिस मैच में टीम के कैप्टन सरदार सिंह इंजर्ड हो गए हैं और उनका फर्स्ट मैच में खेलना डाउटफुल लग रहा है.

Teams in pool a and b

इस साल होस्ट टीम इंडिया सहित टोटल आठ टीम्स पार्टिसिपेट कर रही हैं. इंग्लैंड, अर्जेंटीना, हॉलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और जर्मनी. टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में डिवाइड कर दिया गया है. ग्रुप 'A' में इंग्लैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान है, और ग्रुप 'B' में  अर्जेटीना, इंडिया, नीदरलैंड्स और जर्मनी हैं. हर पूल से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें 14 दिसम्बर को भिड़ेंगी.

Hindi News from Sports News Desk