-अब आईआरसीटीसी पैसेंजर्स को देगा यह जानकारी, अपडेट हुई वेबसाइट

-कन्फर्मेशन चांसेज के आधार पर पैसेंजर्स अब बना सकेंगे अपनी जर्नी का प्लान

ALLAHABAD: रेलवे की लाख कोशिश के बाद भी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट कम नहीं हो पा रही है। दिल्ली-हावड़ा रूट हो या मुंबई। सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से 300 के पार चल रही है। इसकी वजह से पैसेंजर्स को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। वेटिंग लिस्ट देखकर पैसेंजर्स दुविधा में फंस जाते हैं कि टिकट कन्फर्म होगा या नहीं। पैसेंजर्स की इस परेशानी को खत्म करने के लिए रेलवे ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब वेटिंग टिकट लेते समय ही पता चल जाएगा कि सीट कन्फर्म होने के कितने चांसेज हैं।

'ऐल्गोरिदम मदद' से मिलेगी मदद

पैसेंजर्स की मदद के लिए आईआरसीटीसी ने 29 मई को अपनी वेबसाइट को अपडेट की है। नए बदलाव के तहत सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम 'क्रिस' द्वारा तैयार ऐल्गोरिदम मदद से पैसेंजर्स को यह बताया जाएगा कि वेटिंग लिस्ट के टिकट कन्फर्म होने की कितनी संभावना है।

मिलेगा सटीक आकलन

वैसे कुछ प्राइवेट एजेंसियां और सॉफ्टवेयर कंपनियां भी पैसेंजर्स को बताती हैं टिकट कन्फर्म होने के कितने चांस हैं। लेकिन रेलवे ऐल्गोरिदम के तहत पिछले 13 साल के डेटा का उपयोग करते हुए पैसेंजर्स को सही रिजल्ट देगा। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि रेलवे का आंकलन पूरी तरह सटीक होगा। अधिकारियों की मानें तो पूर्वानुमान के नए फीचर के तहत कोई भी बुकिंग ट्रेंड्स के आधार पर पता लगा सकता है कि उसके वेटिंग या आरएसी टिकट के कन्फर्म होने के कितने चांसेज हैं।

यह मिलेंगी सहूलियतें

-ट्रेनों और सीटों की उपलब्धता सर्च करने के लिए अब आपको वेबसाइट पर लॉगइन की जरूरत नहीं होगी।

-पुराने वर्जन में केवल रजिस्टर्ड यूजर्स को यह सुविधा मिलती थी।

-बुकिंग के दौरान प्रत्येक यात्री को एक अलग कार्ड दिया जाएगा। इसमें वह अपनी डिटेल उपलब्ध कराएंगे।

-पहले से भरी हुई जानकारी जल्द टिकट बुकिंग सुनिश्चित करेगी।

-माई प्रोफाइल सेक्शन में यूजर पेमेंट विकल्प के रूप में छह बैंकों की वरीयता सूची बना सकते हैं।

-हर दिन करीब 13 लाख टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक होते हैं।

ट्रेनों में काफी लंबी है वेटिंग लिस्ट

मुंबई रूट

ट्रेन नं। व नाम वेटिंग

09026- गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल- 168 से 200

11062 दरभंगा एलटीटी एक्सप्रेस- 50 से 110

01118 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल 480 से 258

09018 इलाहाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 180 से 250

18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस 184 से 200

1107 कामायनी एक्सप्रेस 153 से 200

300 से 400 टिकट

पर डे हो रहे हैं कैंसिल

2000

से अधिक टिकट मई में इलाहाबाद जंक्शन पर हुए हैं कैंसिल

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए लगातार नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं। टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, पहले से जानकारी होने पर पैसेंजर्स अपने प्लान को बदल सकते हैं या फिर दूसरे ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-अमित मालवीय

पीआरओ, एनसीआर