LUCKNOW: जाने- माने गजल गायक चंदन दास शहर में थे, लेकिन देखने में ऐसा लगा कि इस शो में उनकी गजल सुनने को लिए भीड़ कुछ कम उमड़ी। जाहिर है कि चंदन दास की गजल दिल को छूने वाली रहीं और ऐसा ही जश्ने-गजल में देखने को भी मिला। आनंदी कांसेप्ट प्राइवेट लि। की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पुरकशिश गजलों ने सभी का मन मोह लिया।

दिल को छू गई गजलें

चंदन दास ने जब 'ऐसा नहीं सलाम किया और गुजर गए, जब भी मिले किसी से तो दिल में उतर गए' सुनाई तो पूरा लॉन तालियों से गूंज उठा। इसके बाद उन्होंने 'नजदीकियों से दूर तक मंजर तलाश कर, जो हाथ में नहीं है पत्थर तलाश कर ' पेश की। इसके बाद उन्होंने पेश किया 'जी भर कर देख न कुछ बात की, बड़ी आरजू थी मुलाकात की। ' इससे पहले गजल गायक प्रदीप अली ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। यह कार्यक्रम मशहूर गजल गायिका बेगम अख्तर को समर्पित था।