बहन ने चंदन के खाते में किया था ट्रांजेक्शन

सुनीता के एकाउंट से चंदन के एकाउंट में ट्रांसफर हुए पांच लाख रुपयों ने पूरी वारदात की पोल खोल कर रख दी। पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद चंदन सिंह अपने पुराने परिचित संतोष गोंड को लेकर हिंदी बाजार में गया। वहां सर्राफा कारोबारी राम कुमार वर्मा ने गहने खरीद कर संतोष को 29 लाख रुपये दिए। संतोष ने सिटी में रहने वाली चंदन की बहन सुनीता को पांच लाख 20 हजार दिए। संतोष ने अपने पास करीब तीन लाख रुपए रखे। बाकी पैसों को साथियों ने आपस में बांट लिया। इसके बाद चंदन नेपाल चला गया। बाद में सुनीता ने पांच लाख का ट्रांजेक्शन चंदन के खाते में किया, इसी ट्रांजेक्शन के सहारे पुलिस मामले की तह तक पहुंच गई।

पुलिस अफसरों को फोन पर धमकाया

बिहार के एक बाहुबली की शरण में वारदात करने वाले चंदन सिंह ने खुलासे पर पुलिस अफसरों को धमकी दी है। धमकी को देखते हुए गोरखपुर में एलर्ट?जारी किया गया है। लूट की वारदात में शामिल रहे अन्य लोगों की तलाश में पुलिस टीम दबिश देने बिहार गई है।

चंदन की बहन समेत चार लोगों को अरेस्ट किया गया है। चंदन और उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। चंदन पर घोषित इनाम को बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।

प्रदीप कुमार, एसएसपी