एशियन गेम्स में इंडियन टीम के कोच होंगे चन्द्रविजय

-इंडिया की 14 सदस्यीय में 3 रेसलर यूपी के

GORAKHPUR: साउथ कोरिया के इंचियोन में क्9 सितंबर से ब् अक्टूबर के बीच होने वाले एशियन गेम्स में गोरखपुर का भी जलवा दिखेगा। एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट करने वाली इंडियन सीनियर रेसलिंग टीम के कोच सिटी के चन्द्रविजय सिंह होंगे। साथ ही टीम में यूपी के तीन रेसलर भी अपना दम दिखाएंगे। कॉम्पटीशन के लिए एक साल से सोनीपत में कोच चन्द्रविजय सिंह की देखरेख में सभी रेसलर प्रैक्टिस कर रहे हैं। चन्द्रविजय सिंह की अगुवाई में ही ग्रीको-रोमन टीम ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की सभी कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था।

फ्री में एक तो ग्रीको-रोमन में दो रेसलर

इंडियन रेसलिंग टीम के कोच चन्द्रविजय सिंह वर्तमान में एनई रेलवे में पोस्टेड हैं। चन्द्रविजय ने बताया कि साउथ कोरिया में होने वाले एशियन गेम्स के लिए वह इंडियन टीम के कोच बने हैं। उन्होंने बताया कि इस बार एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट करने वाली क्ब् सदस्यीय टीम में तीन रेसलर यूपी के हैं। फ्री स्टाइल के 7ब् केजी वेट में नरसिंह यादव, ग्रीको-रोमन के म्म् केजी वेट में संदीप यादव और 7क् केजी वेट में केके यादव दम दिखाएंगे। ये तीनों खिलाड़ी यूपी के हैं। इसके अलावा फ्री स्टाइल के भ्7 केजी वेट में अमित, म्क् केजी वेट में बजरंग, म्भ् केजी वेट में योगेश्वर दत्त, 70 केजी वेट में प्रवीण राना, 8म् केजी वेट में पवन कुमार और 97 केजी वेट में सत्यव्रत दम दिखाएंगे। वहीं ग्रीको-रोमन के भ्9 केजी वेट में रविंद्र कुमार, 7भ् केजी वेट में गुरप्रीत सिंह, 80 केजी वेट में हरप्रीत सिंह, 8भ् केजी वेट में मनोज कुमार और क्फ्0 केजी वेट में धर्मेद्र दलाल इंडिया के लिए दम दिखाएंगे। चन्द्रविजय की इस कामयाबी के लिए नरसा अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष सिरिसचंद्र श्रीवास्तव, सीपीआरओ आलोक सिंह, पीके अग्रवाल, अमित सिंह, जीएन सिंह, जेपी सिंह, संजय यादव, एमएन राय ने बधाई दी।