25 अप्रैल तक प्रॉब्लम

रूट डायवर्ट की प्रॉब्लम एक दिन की नहीं है। ट्रेन 25 अप्रैल तक निरंतर फोर्ट रेलवे स्टेशन के रूट से ईदगाह के रास्ते मथुरा पहुंचेगी। रेलवे ऑफिसर्स का कहना है कि यह प्रॉब्लम मेगा ब्लाक के चलते पैसेंजर्स को फेस करनी पड़ रही है।

प्लेटफार्म 1 पर वाशेबल एप्रन

मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबल एप्रन का कार्य 21 अप्रैल को शुरू हो रहा है। इसकी वजह से इस प्लेटफार्म से जुड़ी ट्रेन प्रभावित होगी। इसके अलावा आगरा रूट से जुड़ी मथुरा-इलाहाबाद और कोटा पटना एक्सप्रेस।

21 से कुछ यूं

मथुरा-इलाहाबाद एक्सप्रेस  

टूंडला, आगरा फोर्ट, ईदगाह, अछनेरा और मथुरा के रूट पर

कोटा-पटना एक्सप्रेस

टूंडला, आगरा फोर्ट, ईदगाह, अछनेरा और मथुरा के रास्ते कोटा

स्पेशल ट्रेन भी --

रेलवे समर सीजन में समर स्पेशल ट्रेन बढ़ाने जा रहा है। वहीं, अहमदाबाद, मुंबई, नई दिल्ली और पटना के रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाई है।

मेगा ब्लाक में ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है। वर्क पूरा हो जाने के बाद ट्रेन उसी रूट से चलेगी।

भूपिंदर ढिल्लन, पीआरओ

आगरा डिवीजन, कैंट