01 टीआई की है जिले में तैनाती 08 टीएसआई की है जनपद में नियुक्ति 54 हेड कांस्टेबल किए गए हैं तैनात 112 सिपाही संभाल रहे हैं ट्रैफिक व्यवस्था विभाग के हेड कांस्टेबल व सिपाहियों पर लागू होगा आदेश आदेश पर अमल कराने की कवायद में जुटे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: सब कुछ ठीकठाक रहा तो बहुत जल्द शहर में तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल चौराहों पर खाकी की जगह गहरे नीले रंग की पैंट पहने हुए नजर आएंगे। हालांकि उनकी कमीज का रंग सफेद ही होगा। डीजीपी सुलखान सिंह द्वारा जारी किए गए नए ड्रेस कोड का आदेश जिले में एक दिसम्बर से लागू कर दिया गया है। प्रति वर्ष मिलेंगे 2,250 रुपए ट्रैफिक पुलिस का ड्रेस कोड बदलने का निर्णय पिछले दिनों हुई मीटिंग में डीजीपी ने लिया था। मीटिंग में खाकी टेरीकाट की पैंट की जगह गहरे नीले रंग की पैंट के प्रस्ताव पर अफसरों ने सहमति जताई थी। खास बात यह है कि नए ड्रेस कोड की वर्दी के लिए ट्रैफिककर्मियों को प्रति वर्ष 2,250 रुपए दिए जाएंगे। शीर्ष अफसरों का मानना है प्रदेश में ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस हर मौसम में चौराहों एवं व्यस्त बाजारों में ड्यूटी देती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की वर्दी सुंदर व व्यवस्थित होनी चाहिए। ताकि उनकी अलग पहचान बने और उनका मॉरल हाई रहे। डीजीपी के आदेश पर हेड कांस्टेबल व सिपाहियों के पैंट का रंग खाकी की जगह गहरा नीला कर दिया गया है। जनपद में तैनात सभी ट्रैफिककर्मियों को निर्देश की जानकारी दे दी गई है। सभी को नए ड्रेस कोड के अनुसार ड्यूटी पर आने को कहा गया है। कुलदीप सिंह, एसपी ट्रैफिक