-टेंप्रेचर बढ़ने से वायरल की चपेट में लोग

-अस्पतालों में लगी भीड़, ओपीडी रही फुल

आई कन्सर्न

मेरठ। पिछले एक हफ्ते के दौरान मौसम में आई अचानक गरमाहट ने लोगों की सेहत का मिजाज बदल दिया है। मौसम के उतार चढ़ाव के कारण शहर वायरल की चपेट में आ गया है। जिसके चलते खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों से हॉस्पिटल फुल नजर पड़ रहे हैं।

क्या है मामला

दरअसल, मौसम में अचानक आई गर्माहट के कारण वायरल ने पैर जमा लिए हैं। गर्मी-सर्दी के उतार चढ़ाव और टेंप्रेचर के बदलाव से लोगों में खांसी, जुकाम व बुखार की समस्या बढ़ गई है। बदलते मौसम का सबसे बड़ा प्रभाव लो सेंसेटिविटी के मरीजों पर पड़ा है। वहीं सांस और निमूनिया से ग्रसित मरीज भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

क्या है कारण -

डीएनएचई (डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड हेल्थ एजुकेशन) सुनील सागर ने बताया कि वातावरण में बेमौसम आई गर्मी के कारण लोग लापरवाही का शिकार हो रहे हैं। गर्मी के कारण अधिकांश लोगों ने गर्म कपड़े पहनने में कौताही बरतनी शुरू कर दी है। वहीं इस बेमौसम गर्मी के कारण कुछ लोगों ने ठंडी चीजों का सेवन शुरू कर दिया है। यही कारण है कि अधिकांश मात्रा में लोग जुकाम का शिकार हो रहे हैं, जो बाद में वायरल फीवर में चेंज हो रहा है।

रखें ध्यान -

-गर्म कपड़ों से परहेज न करें।

-खाने में ठंडी चीजें न लें।

-धूप निकलने पर ही बाहर निकलें।

-फ्रीज में रखी चीजों का सेवन न करें।

-आईसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक के सेवन से बचें।

-साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

मौसम में गर्मी के बावजूद भी नजला और जुकाम नहीं जा रहा है। पिछले तीन दिनों से इस बीमारी से पीडि़त हूं।

-शहजाद, कांच का पुल

वायरल फीवर ने पूरे शरीर को कमजोर करके रख दिया है। एक हफ्ते से चल रहे इलाज के दौरान भी कोई फायदा नहीं लग रहा।

-राजकुमारी, शिवशक्ति नगर

सर्दियां जाते-जाते परेशान कर रही हैं। ऐसे में बुखार और जुकाम ने बुरा हाल कर दिया है। पहले जुकाम और फिर बुखार हुआ।

-रविन्द्र कुमार, सुभाष नगर

बदलते मौसम में सेहत को लेकर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर सर्दी और गर्मी की शुरुआत के दौरान। ऐसे में अचानक गर्म कपड़े पहनना बंद न करें। इसके अलावा ठंडी चीजों के सेवन से बचें।

-डॉ। तनुराज सिरोही, सीनियर फिजीशियन

मौसम में आई अचानक गर्माहट के कारण लोगों में बुखार और जुकाम के मरीज बढ़े हैं। अधिकांश मरीजों में वायरल से पीडि़त लोग हें।

-डॉ। एसके गुप्ता, सीनियर फिजिशयन जिला अस्पताल