प्लेटफार्म दस की बजाय अचानक आठ पर लग गई गंगा गोमती एक्सप्रेस की रैक

जिम्मेदार तब भी प्लेटफार्म नंबर दस पर ही ट्रेन के आने का करते रहे एनाउंसमेंट

ALLAHABAD: इसे विभाग की लापरवाही कही जाय या एक बड़ी चूक। इलाहाबाद से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस का रविवार को अचानक प्लेटफार्म बदलने से भगदड़ मच गई। शुक्र था कि इस भगदड़ की वजह से कोई घटना नहीं हुई। इससे यात्रियों में काफी आक्रोश भी रहा।

होता कुंभ मेला तो क्या होता?

गंगा गोमती ट्रेन प्रति दिन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दस से रवाना होती है। रविवार की सुबह सैकड़ों यात्री प्लेटफार्म नंबर दस पर गंगा गोमती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। अचानक प्लेटफार्म बदल दिया गया। ट्रेन की रैक प्लेटफार्म नंबर आठ पर आकर खड़ी हो गई। तब तक जंक्शन पर एनाउंसमेंट होता रहा कि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दस पर ही आ रही है। यात्रियों को जब यह पता चला कि गंगा गोमती प्लेटफार्म नंबर आठ पर खड़ी है। मालूम चलते ही परेशानी यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म दस से खड़े प्लेटफार्म आठ की तरफ भागने लगे। इस भगदड़ में सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गो व महिलाओं को हुई। गनीमत यह रही इस भगदड़ की वजह से कोई घटना नहीं हुई। इस बात को लेकर यात्रियों में काफी आक्रोश रहा। कहना था कि यदि विभाग इसी तरह की लापरवाही बरतता रहा तो कुंभ मेला 2019 में बड़ा हादसा हो सकता है। वर्ष 2013 के मेला में ऐसी ही लापरवाही के कारण हादसा हुआ था।