आगरा। थाना हरीपर्वत स्थित सकल बाग में प्राचीन मंदिर में प्रतिमा हटी देखी तो विरोध हो गया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। का कर रहे मजदूर वहां से भाग निकले। बिना किसी सूचना मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरु हुआ था। मौके पर मंदिर की जमीन हड़पने की आशंका व्यक्त की गई है।

विरोध पर मजदूर भाग निकले

हलवाई की बगीची, सकल का बाग में प्राचीन सती मंदिर है। यहां पर शिव परिवार, हनुमान जी व काली माता की प्रतिमा लगी हैं। लोहामंडी निवासी आभा जैन बुधवार की सुबह पूजा करने आई तो चार-पांच मजदूर काम कर रहे थे। उन्होने विरोध किया तो मजदूर भाग निकले। मौके पर विहीप नेता विनोद पहुंच गए। मौके पर पुलिस बुलाई गई।

कीमती जमीन पर कब्जे का आरोप

मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी पहुंच गए। उनका कहना है कि मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। लोगों का कहना था कि जीर्णोद्धार में मूर्तियों को हटा कर बाहर क्यों रखा और किसी को सूचना क्यों नहीं दी। आरोप है कि जमीन पर भूमाफिया की नजर है। पहले भी यहां पर गेट लगा दिया था अब कब्जा करने का प्रयास है। जमीन बेशकीमती है।