खाने में मिला काकरोच

राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों को सर्व किए गए खाने में काकरोच मिलने से ट्रेन में जमकर हंगामा मचा. गौरतलब है कि हाल ही में मोदी सरकार ने बेहतर यात्री सुविधाएं देने के नाम पर किराए में 14.3 परसेंट की बढ़त की है. इसके बावजूद खाने में कोई सुधार ना मिलने पर यात्री भड़क उठे.

मु्गलसराय में एक घंटे तक रोकी ट्रेन

इस हंगामे के चलते यात्रियों ने ट्रेन को लगभग एक घंटे तक उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन पर रोक कर रखा. गौरतलब है कि ट्रेन पर काकरोच वाला खाना पटना स्टेशन से चढ़ाया गया था. इसलिए इस ट्रेन को अगले स्टेशन मुगलसराय पर ही रोक लिया गया. यात्रियों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराने के बाद ही ट्रेन को फिर से चलने दिया.

अक्सर मिलता है खराब खाना

राजधानी एक्सप्रेस में यह कोई पहली बार नही हुआ है बल्कि इससे पहले कई बार एक्सप्रेस ट्रेनों में खराब खाने की शिकायतें आती रहीं हैं. गौरतलब है कि राजधानी को सबसे अच्छी ट्रेन का दर्जा प्राप्त है और रेलवे डिपार्टमेंट हमेशा इस ट्रेन में अच्छा खाना देने का दावा करता है. लेकिन काकरोच मिलने जैसी घटनाएं गाहे-बगाहे नजर आ ही जाती हैं. इन समस्याओं से उबरने के लिए रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेडी टू ईट फूड स्टेशनों पर अवेलेबल कराने की योजना पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा रीजनल डिशेज को अवेलेबल भी कराया जा सकता है जिन्हें यात्री ईमेल या एसएमएस से बुक करा सकते हैं.

National News inextlive from India News Desk