चेनपुलिंग कर तीन बार रोकी ट्रेन, सतना में मरम्मत का आश्वासन देकर ट्रेन रवाना की गई

ALLAHABAD: भीषण गर्मी में ट्रेनों के एसी फेल होने की घटना अब सामान्य हो गई है। इसे लेकर पैसेंजर्स में जबर्दस्त नाराजगी है। गुरुवार को छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस का एसी फेल हो गया। इसे लेकर पैसेंजर्स ने इलाहाबाद जंक्शन पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद भी एसी की मरम्मत नहीं की गई और सतना में समस्या निस्तारण का आश्वासन देकर ट्रेन रवाना कर दी गई।

वाराणसी से चलते ही हुआ फेल

11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस के एसी-2 बोगी का एसी वाराणसी से रवाना होने के बाद ही फेल हो गया। इसकी वजह से पैसेंजर्स परेशान हो गए। ट्रेन जौनपुर पहुंची तो पैसेंजर्स ने विरोध किया, लेकिन एसी ठीक नहीं हुआ। एलटीटी एक्सप्रेस इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची। यहां पैसेंजर्स ने रेल कर्मचारियों से एसी फेल होने की शिकायत की। इसके बाद भी ट्रेन का एसी ठीक किए बगैर ट्रेन को रवाना किया जाने लगा। नाराज पैसेंजर्स ने तीन बार चेनपुलिंग कर ट्रेन रोक दी। तब जीआरपी-आरपीएफ के साथ रेलवे अधिकारियों ने सतना में खराबी दूर करने का आश्वासन देकर ट्रेन को रवाना कर दिया।