-चार धाम यात्रा के लिए करना है प्रेरित

-आपदा के बाद यात्रा रूट पर थी प्रॉब्लम

-इन दिनों सभी मार्गो को किया गया दुरुस्त

MUSSOORIE : केदारनाथ दैवीय आपदा के बाद उत्तराखण्ड के सभी पर्यटन व तीर्थाटन स्थल शत प्रतिशत सुरक्षित हैं। ये संदेश गुजरात और मुंबई तक पहुंचाने के लिए उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग और उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन का एक चार सदस्यीय दल प्रमुख सचिव पर्यटन की अगुवाई में वेडनसडे को गुजरात के अहमदाबाद रवाना होगा, तो थर्सडे को मुंबई भी जाएगा। वहां के टूअर ऑपरेटर्स और ट्रैवलिंग एजेंट्स से मिलकर यह संदेश देने का प्रयास करेगा कि उत्तराखण्ड पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां पर पर्यटक पूरे वर्षभर आ सकता है।

छोटी चारधाम यात्राएं आयोजित की जाएं

उत्तराखण्ड होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा राज्य पर्यटन विकास परिषद ने प्रेस वार्ता का आयोजन दिया। सदस्य संदीप साहनी ने कहा कि यह चार सदस्यीय डेलिगेशन अहमदाबाद और मुंबई में टूअर ऑपरेटर्स तथा ट्रैवलिंग एजेंट्स से मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार का यह भी विचार है कि क्यों न सर्दियों में छोटी चारधाम यात्राएं आयोजित की जाएं। सर्दियों में केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री सहित हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद इनकी पूजा अर्चना निचले इलाकों में स्थित मंदिरों में होती है। संदीप साहनी ने बताया कि सरकार पर्यटन विकास के लिए अत्यंत गंभीर है। चार सदस्यीय डेलिगेशन में प्रमुख सचिव पर्यटन के अलावा संदीप साहनी, उपनिदेशक पर्यटन विवेक चौहान तथा राज्य होटल एण्ड होटल एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य मुकुंद प्रसाद शामिल होंगे।